Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभासद प्रतिनिधि ने मलिन बस्ती में जाकर जाना लोंगों का हाल

सभासद प्रतिनिधि ने मलिन बस्ती में जाकर जाना लोंगों का हाल

हमीरपुर। क्षेत्र में लगातार हो रही रुक-रुककर बारिश और रविवार आई तेज आंधी व पानी के कारण परेशान लोंगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। जिला योजना समिति की सदस्य और वार्ड नं 14 की सभासद संध्या वर्मा के प्रतिनिधि डा.सुरेश कुमार कोरी ने वार्ड नं 19 ब्रहम्मा का डेरा में जाकर बारिश से प्रभावित गरीब और मजदूर परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही कुछ परिवार के लोंगों ने अपना टपकता घर भी दिखाया जबकि कुछ ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर हैं और एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के चलते मजदूरी नहीं होने के कारण उन्हें भूखों रहने की स्थिति आ गई है। इस पर डा. सुरेश कुमार ने उन्हे आश्वासन दिया कि उन्हे शीध्र ही राशन किट और घरों में डालने के लिए प्लास्टिक की पन्नी दी जायेगी और वहां के लोंगों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करें और जांच के बाद सभी पात्रों को आवास योजना के तहत लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।इस दौरान उनके साथ राजे लम्बरदार उर्फ दिलीप पाण्डेय और सभासद राजबहादुर ने भी लोंगों की दर्द भरी दास्तान सुनी और हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। उनकी इस पहल से पूरे क्षेत्र में लोंगों द्वारा उनकी सराहना की जा रही है।