Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढा युक्त सड़क की प्रकाशित खबर का हुआ असर

रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढा युक्त सड़क की प्रकाशित खबर का हुआ असर

खबर की पूर्व हेडलाइन – एनएच विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता का शिकार हो रही नगर की आम जनता
एनटीपीसी और पीडब्ल्यूडी विभाग की आपसी छींटाकसी में क्षेत्र की बदहाल सड़कें
ऊंचाहार, रायबरेली। आपके अपने प्रिय “जन सामना” समाचारपत्र में जो कि कानपुर से प्रकाशित है पत्र के प्रकाशन का यह 12वां वर्ष है। जिसमें रायबरेली जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र की गड्ढा युक्त सड़क के विषय में दो मुख्य जगहों को खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिसे ट्विटर के माध्यम से भी संबंधित विभाग और अधिकारियों को खबर से जोड़ा गया। खबर में क्षेत्र के बड़ी रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक सड़क के बीचो-बीच बने गड्ढे, सड़क के बगल में खाई और क्रासिंग से थोड़ी दूर सलोन रोड पर बढ़ते ही नाले से पहले सड़क पर बना गड्ढा और जल भराव को प्रमुखता से उठाया गया। अब लगभग एक हफ्ते बाद खबर का असर होते दिखाई पड़ रहा है खबर में सड़क पर दिखाए गए गड्ढे को विभाग द्वारा भरने का काम शुरू हो गया है। जन सामना समाचार पत्र में दर्शाए गए चित्र के साथ प्रकाशित की गई खबर का क्षेत्र में असर हुआ है जिसके उपरांत गहरे गड्ढों को पेट और कंक्रीट से भर दिया गया है जिससे रोड के बीचो बीच पानी भरने की समस्या और आने जाने में राहगीरों को आसानी हुई।