Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूल के घोषित रिजल्ट में सावन की फुहार के बीच खूब बरसे अंक

स्कूल के घोषित रिजल्ट में सावन की फुहार के बीच खूब बरसे अंक

ऊंचाहार,रायबरेली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा (CBSE) बोर्ड ने काफी इंतजार के बाद मंगलवार को हाईस्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया है।जिसमें एस.जे.एस.पब्लिक स्कूल ऊंचाहार के मेधावी छात्र -छात्राओं ने एक बार फिर से उच्चतम अंक प्राप्त करके विद्यालय का परचम लहराया है।विद्यालय ने सदैव सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उच्च मापदंड के साथ कीर्तिमान स्थापित किए हैं।इस वर्ष भी विद्यालय के छात्र मास्टर राज श्रीवास्तव 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता और सफलता का परिचय दिया है।सर्वाधिक अंक पाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में प्रगति अग्रहरि 96.8%, शैलेंद्र साहू 96.4%, प्रिंस कुमार साहू 96.2%विजेता सिंह 96%,अमय श्रीवास्तव 95.2%,शशिभूषण पांडेय 94.4%, राजकमल दीक्षित 93.8%,आशुतोष यादव 93.8% आयुषी व ऋषि मिश्रा ने 92.8% ,शिखा 92%,आयुष सिंह 91.4 %,सेजल वैश्य 91% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।एस.जे.एस पब्लिक स्कूल ऊंचाहार के प्रबंधक अनुज सिंह ,कोषा-अधिक्षिका  प्रियंका सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या  हिना कौसर जी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष प्रदान किए। सभी उत्तीर्ण हुए बच्चों के अभिभावकों तथा अध्यापकों में हर्षोल्लास देखने को मिला। अंकिता सिंह ने भी बच्चों को उनकी इस उपलब्धि पर ढेरों शुभकामनाएं दी तथा शिक्षा के मार्ग में आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर सुरेंद्र राम ,प्रसून,एज़ाज आलम,आशीष, अजय, अतुल, नवनीत,कंचन, नीतू सिंह, सिया चंद्रा, रश्मी, सपना, ज्वाला, जया,जाहिदा तथा  एकता श्रीवास्तव आदि ने भी विद्यालय और बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।