Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  बच्चों को पढ़ने के लिए करे प्रेरित अभिवावक : सत्येन्द्र अग्रवाल

 बच्चों को पढ़ने के लिए करे प्रेरित अभिवावक : सत्येन्द्र अग्रवाल

हमीरपुर।  चाइल्ड लाइन 1098 हमीरपुर एक्शन एड नई पहल शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में सुमेरपुर के काशीराम कांलोनी में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया व भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क का प्रयोग करें का संदेश दिया गयां सरकार द्वारा जनहित में जारी की जाने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई शासन द्वारा संचालित बेटियां हैं। घर की शान उनकी शिक्षा और स्वास्थ का रखें पूरा ध्यान के तहत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में श्रमिक पंजीयन के बारे में एक्शन के सह जिला समन्वयक सत्येन्द्र अग्रवाल ने बताया। सत्येन्द्र अग्रवाल ने 6 से 14 के बच्चों के अभिवावकों को बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा और बच्चों को तीसरी लहर से बचाव को प्रेरित किया व सैनिटाइजर प्रयोग की जानकारी दी। चाइल्ड लाइन 1098 के केंद्रीय समन्वयक गौरव शुक्ला ने बताया अगर कहीं पर बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है या बच्चों के संरक्षण मे या बिना संरक्षण के बच्चे हैं कोई और समस्या है तो 1098 पर कांल करके जानकारी दे सकते हैं। लोगों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवम विभिन्न पेंशन योजना वृद्धा, विधवा, मृतक आश्रित लाभ, विकलांग पेंशन योजना आदि की पात्रता संबंधी जानकारी के साथ आंनलाइन आवेदन के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर चाइल्ड लाइन के टीम मेम्बर अखिलेश तिवारी एवं अनुभव शुक्ला, प्रियंका देवी, प्रीति सिंह के अलावा महमूद हुसैन, योगेंद्र, कामिनी, रामभरोसे, मान कुंवर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।