Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में 5 अगस्त को भव्यता वे साथ आयोजित किया जाएगा अन्न महोत्सव

जनपद में 5 अगस्त को भव्यता वे साथ आयोजित किया जाएगा अन्न महोत्सव

अन्न महोत्सव में राशन लेने वाले लाभार्थियों को सूचना विभाग के द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए बैग में दिया जाएगा निःशुल्क राशन

हमीरपुर। संपूर्ण प्रदेश सहित जनपद में 5 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव की तैयारियों के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने अन्न महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में अन्न महोत्सव को एक पर्व/उत्सव के रूप में मनाया जाए। इसके लिए कल तक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्न महोत्सव का उद्देश्य लाभार्थियों एवं आमजन तक निःशुल्क अन्न योजना का प्रचार प्रसार करना है। ताकि लोग इसके बारे में जागरूक हो सके तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को अन्न महोत्सव के मौके पर लाभार्थियों को सूचना विभाग द्वारा तैयार कराए गए बैग में ही खाद्यान्न दिया जाएगा। लाभार्थियों को नियमित वितरित किए जाने वाले राशन के अतिरिक्त अन्न महोत्सव के अंतर्गत 5 किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से अतिरिक्त निःशुल्क खाद्यान्न गेहूँ/चावल उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि लोगों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का यह संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इस संकल्प को यह योजना साकार रूप दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राशन की उचित दुकान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। अतः सभी की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो तथा प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर मा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रांनिक मीडिया तथा अन्य माध्यमों से इस कार्यक्रम का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक उचित दर की दुकान पर आयोजित होने वाले इस अन्न महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 के प्रोटोकांल का पूर्णतः पालन किया जाए तथा कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं लोगों द्वारा मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि कल तक प्रत्येक गांव में साफ सफाई की बेहतर एवं चाक-चौबंद व्यवस्था हो जाए तथा दुकानों पर साज-सज्जा एवं वर्षा से बचने की भी व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पंचायत भवन, विद्यालय अथवा गांव के नजदीक/राशन की दुकान के नजदीक उचित स्थान पर आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि अन्न महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु ग्रामीण स्थल पर संबंधित खंड विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में संबंधित एसडीएम/ईओ की जिम्मेदारी होगी। कार्यक्रम स्थल पर आशा, आंगनवाड़ी तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम में गांव के प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिक, सम्मानित व्यक्ति, जनपद, राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, सरकार द्वारा पुरस्कृत व्यक्ति को भी आमंत्रित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रखी जाए। कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके लिए सुरक्षा बल भी तैनात किए जाएं। उन्होंने कहा कि अन्न महोत्सव को एक उत्सव के रूप में मनाया जाए इसके बेहतर आयोजन के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा, जिला विकास अधिकारी विकास, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त बीडीओ, डीएसओ रामजतन यादव, बीएसए सतीश कुमार तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।