हमीरपुर। पूनम कपूर सदस्य उप्र. राज्य महिला आयोग लखनऊ की अध्यक्षता में डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट हमीरपुर में उप्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत जागरूकता शिविर एवं महिला उत्पीड़न संबंधी प्रकरणों में जनसुनवायी का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर द्वारा उप्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सम्बन्ध में उपस्थित लोगो को विस्तार से जानकारी दी गयी। जनसुनवायी में पीड़ित महिलाओं लक्ष्मी देवी, देशराज प्रजापति, चन्दा देवी, संगीता, चुन्नी, सम्पत, किशन कुमारी, प्रियंका सिंह, माया, प्रीती गुप्ता, फूलकली, अंकित, प्रियंका, उमा, ज्योत्सना सिंह आदि द्वारा उपस्थित होकर अपनी समस्या से राज्य महिला आयोग की सदस्य को अवगत कराया। जिस पर सदस्य ने प्रार्थना पत्र शिकायत/समस्या के समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिन्हें निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है। उक्त जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवायी में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस हमीरपुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत राज, महिला थानाध्यक्ष, तथा समाज सेवी राधा चौरसिया, ज्योत्सना, नीलम बाजपेयी, मीना यादव, शुकन्तला निषाद आदि उपस्थित रहीं।