Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध तमंचा फैक्ट्री सहित पुलिस मुठभेड में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध तमंचा फैक्ट्री सहित पुलिस मुठभेड में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस लाइन सभागार हमीरपुर में पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना राठ क्षेत्र अन्तर्गत अवैध असलहा फैक्ट्री की सूचना पर स्वाट टीम हमीरपुर व थाना राठ पुलिस टीम द्वारा ग्राम गौहानी के पास जंगल में अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी गयी तथा दबिश के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बने-अधबने तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण व कारतूस बरामद हुये। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राठ पर मुअसं. 365/21, धारा 307 आईपीसी, मुअसं. 366/21, धारा 5/25 आर्म्स एक्ट व मुअसं. 367/21, मुअसं. 368/21, मुअसं. 369/21, धारा-3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार हुये अभियुक्तो में बृगभान उर्फ अन्ना उर्फ अरविन्द पुत्र दयाल ग्राम बफरेथा थाना चरखारी जिला महोबा, बबलू उर्फ लालाबाबू सोनी पुत्र हरिशंकर सोनी निवासी अनघोरा थाना चरखारी, महोबा, मंगल विश्वकर्मा पुत्र चेतराम ग्राम परछा थाना जरिया जिला हमीरपुर। अभियुक्तो के कब्जे से 6 अदद देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस/1 खोखा कारतूस, 1 अदद देशी तमंचा 12 बोर, 1 खोखा कारतूस 12 बोर, 1 अदद अधबनी बंदूक 12 बोर, तमंचा बनाने के अन्य उपकरण प्लास, हथौड़ा, वर्मा, रेती आरी ब्लेड, दाव मशीन, भट्ठी झोखने वाला पंखा, 5 अदद नाल छोटी बड़ी, 8 अदद कटी पत्ती बाडी बाली आदि बरामद हुयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार राय स्वाट टीम प्रभारी, उपनिरीक्षज्ञक यज्ञनारायण भार्गव थाना राठ, हेड कांस्टेबल रजत सिंह स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार शुक्ला स्वाट टीम, कांस्टेबल कमलकांत यादव स्वाट टीम, राजदीप सिंह, कमल सिंह, पंकज यादव थाना राठ जनपद हमीरपुर शामिल रहे।