मौदहा, हमीरपुर। कबरई से गिटटी लादकर लखनऊ जा रहा डम्पर ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर से टकरा गया जिससे मकान मालिक के घर में दीवार गिरने के साथ ही दरारें पड़ गई| हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कबरई से गिटटी लादकर लखनऊ जा रहा डम्पर यूपी 42 सीटी 1394 नेशनल हाईवे पर ओवरटेक करने के चलते कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंकराव में अनियंत्रित होकर एक घर से टकरा गया| जिससे घर में दरारें पड़ गई और दीवार टूट गई।मकान की मालिक रमाकान्ती पत्नी अर्जुन सविता ने बताया कि उन्होने दिनरात मेहनत मजदूरी कर मकान बनवाया था| जिसके लिए उन्होने मनरेगा के अन्तर्गत खन्ती भी खोदी हैं और मकान में लगभग चार लाख रुपए लागत आई थी| लेकिन ट्रक चालक की लापरवाही के कारण सब बेकार हो गया है।सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि हादसे के समय घर पर कोई नहीं था| अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।अब वह उक्त मामले की तहरीर कोतवाली में देने जा रही हैं।वहीं ट्रक चालक सुनील ने बताया कि हम कबरई से गिटटी लादकर आ रहे थे| तभी पीछे से आ रहे ट्रक को साईड देने के कारण गाड़ी बहक गयी।और उनके भी चोंटें आई हैं।