Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम को ज्ञापन देकर लगायी न्याय की गुहार

एसडीएम को ज्ञापन देकर लगायी न्याय की गुहार

हमीरपुर। नगर के रमेड़ी तरौस निवासी शिवम द्विवेदी पुत्र ओमनारायण द्विवेदी ने आज एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि पीड़ित के मकान पर युगराज सिंह भदौरिया कब्जा किये हुये है तथा अनाधिकृत तरीके से निर्माण करा रहे है। मना करने पर जानमाल की धमकी देते है। मकान का मुकदमा भी न्यायालय में विचाराधीन है। और स्टे आर्डर द्वारा रोका भी गया है। इसके बावजूद भी निर्माण करा रहे है। पीड़ित ने मकान में हो रहे निर्माण कार्य को रोके जाने की मांग की है।