Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 17 अगस्त को आयोजित होगा ऑनलाइन रोजगार मेला

17 अगस्त को आयोजित होगा ऑनलाइन रोजगार मेला

कानपुर देहात। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा प्रवासी एवं निवासी श्रमिक पुरूष/महिला बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 17 अगस्त 2021 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा किया जायेगा जिसमें कम्पनियों/संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अंजनी शर्मा ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है| इसमें अभ्यर्थियों को नियोजकों/कम्पनियों द्वारा ऑनलाइन साक्षात्का लिया जायेगा। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। रोजागर मेले के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 16 अगस्त 2021 तक अपना ऑनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की बेवसाइड www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीयन कर, अपने रोजगार पंजीयन कार्ड आईडी के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु कम्पनीए संस्थाओं द्वारा दूरभाष के माध्यम से अभ्यर्थियों से सम्पर्क किया जायेगा।