हमीरपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जनपद में सफल क्रियान्वयन एवं अन्न महोत्सव की व्यवस्थाएं देखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने आज जनपद मुख्यालय के मेरापुर एवं कुंडौरा स्थित उचित दर की दुकान का निरीक्षण कर अन्न महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया तथा लाभार्थियों से बात की तथा कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के संबंध में संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।