Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में उत्सव के रूप में मनाया गया अन्न महोत्सव,वाटरप्रूफ बैग में राशन पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

जनपद में उत्सव के रूप में मनाया गया अन्न महोत्सव,वाटरप्रूफ बैग में राशन पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे

हमीरपुर।  जनपद में अन्न महोत्सव का जनपद स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन राजकीय महिला डिग्री कांलेज हमीरपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक युवराज सिंह रहे। इस मौके पर सबको राशन सबको पोषण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निःशुल्क अन्न वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद से संबंधित राष्ट्रीय/राज्यस्तर के कार्यक्रम से संबंधित प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन कार्यक्रम का लाभार्थियों द्वारा सजीव प्रसारण देखा गया। अन्न महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को मा सदर विधायक, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा वाटर प्रूफ बैग में लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरित किया। इस बार वाटरप्रूफ बैग में राशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले हुए नजर आए। इस मौके पर विधायक युवराज सिंह ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत सहित संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहा था। तब लांकडाउन के समय में लोगों की खाद्य सुरक्षा की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री ने गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया है। ताकि उनके रोजगार छीनने अथवा अन्य कोई परेशानी होने पर उनको खाद्य सुरक्षा का संकट ना हो। कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश व प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई है। जिससे प्रदेश सहित संपूर्ण भारत कोरोना से मुकाबला कर सका। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हर घर तक विद्युत कनेक्शन पहुंचाया गया तथा सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, शौंचालय आदि उपलब्ध कराया गया है। ताकि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाया जा सके तथा उनको कोई समस्या ना हो। कोरोनावायरस से मुकाबला कर मरीजों की जान बचाने वाले डाक्टरों पर भी उन्होंने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब लोगों के कल्याण हेतु समर्पित है तथा उनके कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने खाद्य एवं रसद विभाग की जनपद की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 एवं लांकडाउन के कारण प्रभावित हुए लोगों/श्रमिकों का जनपद में तत्काल कार्ड बनाकर उनको सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से लाभान्वित कर निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया गया है। बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट पहले चरण में माह अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक पूर्व में वितरण कराया गया। इसके इस चरण में अलावा जून 2021 से अगस्त 2021 तक प्रत्येक माह नियमित खाद्यान्न वितरण के अलावा इस योजना के अंतर्गत लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि मा प्रधानमंत्री द्वारा आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से सीधे संवाद करके यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभार्थियों तक निःशुल्क खाद्यान्न का लाभ पहुंच रहा है। अथवा नहीं। ज्ञात हो कि जनपद के कुल 939290 यूनिटों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम स्थल पर सूचना विभाग के एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को मा प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण दिखाया गया तथा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर सूचना विभाग में पंजीकृत लखनलाल सांस्कृतिक दल के गीत सबको राशन सबको पोषण, धन्यवाद मोदी ने लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन जलीस खान ने किया। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित, जिला विकास अधिकारी विकास, जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा सैकड़ों लाभार्थी मौजूद रहे।