Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारी शराब के ठेकों पर पुलिस व आबकारी विभाग का छापा

सरकारी शराब के ठेकों पर पुलिस व आबकारी विभाग का छापा

भारी मात्रा में नकली शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
ऊंचाहार,रायबरेली। बीते दिनों पुलिस द्वारा ढाई लाख रुपए कीमत की नकली शराब बरामद होने के बाद शराब माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । जिसके क्रम में पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ सरकारी शराब के ठेकों पर छापा मारकर चेकिंग किया है।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय पुलिस ने कोतवाल विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में दो दिन पहले रात में एक वाहन से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की थी। यह शराब माफियाओं द्वारा सरकारी दुकानों पर बेंचने के लिए ले जाई जा रही थी ।जिसकी बाजार में करीब ढाई लाख रुपए कीमत बताई जा रही थी ।पुलिस द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद जिले के आला अफसरों के कान खड़े हो गए ।आबकारी विभाग समेत सभी जिम्मेदारों के कान खड़े हो गए ।उसके बाद जिला प्रशासन ने रणनीति तैयार की और गुरुवार को आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के विभिन्न सरकारी शराब के ठेकों पर छापा मार कर शराब माफियाओं को बड़ा संदेश दिया है। हर दुकान पर शराब की वैधता और प्रामाणिकता को परखा गया है ।टीम का सीओ अशोक कुमार सिंह नेतृत्व कर रहे थे ।इस दौरान किसी भी दुकान से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं बरामद हुई है एकिन्तु प्रशासन की सख्ती से शराब तस्करों एवं अवैध शराब रखने वाले दुकानदारों में हलचल जरूर बढ़ गई है