ऊंचाहार,रायबरेली। विधायक उमेश द्विवेदी की ओर से ऊंचाहार की स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा तोहफा मिला है ।उन्होंने ऊंचाहार सीएचसी को न सिर्फ गोद ले लिया है। अपितु स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अपनी निधि से बीस लाख रुपए की धनराशि भी निर्गत किया है । जिलाधिकारी को लिखे पत्र में विधायक ने ऊंचाहार सीएचसी की बेहतरी के लिए गोद लेने की सूचना दी है और इसमें आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। शिक्षक विधायक ने कहा है कि क्षेत्र की आम जनता को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए वह तत्पर रहेंगे। अस्पताल में आने वाले मरीजों का अच्छा इलाज हो उनको अच्छी दवाएं सुलभ हो और हर प्रकार के जांच की सुविधा भी सुलभ हो इस क्षेत्र में वह अपना योगदान देना चाहते है। विधायक ने ऊंचाहार सीएचसी में सुविधाओ की बढ़ोत्तरी के लिए अपनी निधि से बीस लाख रुपए भी निर्गत किया है। यह जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि ऊंचाहार के प्रति उनका लगाव हमेशा रहा है। यह उनका कर्म क्षेत्र है। यहां के विकास और यहां के लोगों की भलाई के लिए वह निरंतर कार्य करते रहेंगे ।