Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगाई पाठशाला

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगाई पाठशाला

कानपुर। सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में नरौना चौराहे पर यातायात जागरुकता की पाठशाला का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि नरौना चौराहा से गुजर रहे बिना हेलमेट, बिना मास्क एवं तेज रफ्तार वाहनों के चालकों को गुलाब का फूल देकर ज्योति शुक्ला ने यातायात नियमों का पालन करने मास्क लगाने की अपील की गयी। एनसीसी कैडेट्स हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ सड़क सुरक्षा संबंधी नारे लगा रहे थे। सपोर्ट फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित किया गया। टीएसआई उदयवीर सिंह ने कहा कहा कि हमारी लापरवाही ही दुर्घटना और कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या का कारक हैं। हमें सड़क पर चलते हुए आवश्यक व उपयोगी सावधानियों का प्रयोग करते रहना चाहिए कार्यक्रम आयोजक फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने यातायात नियमों एवं कोरोना से सुरक्षा के नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन अनमोल है। जिसे दोबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता हैं। हमें हर हाल में सुखद जीवन के लिए सदैव सड़क सुरक्षा और कोविड़ के नियमों का पालन करना चाहिये। वाहन चलाते समय सदैव सतर्क रहें एवं ध्यानपूर्वक सीट बेल्ट का प्रयोग का करें, मोबाइल के प्रयोग से बचें। इस जागरूकता कार्यक्रम में के के गर्ल्स कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स और फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने हाथों में यातायात व कोरोना के प्रति जागरूक किया मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन लखन शुक्ला ने बताया प्रति तीन मिंट में एक मौत रोड एक्सीडेंट में होती है उसका मुख्य कारण यातायात नियमो की अनदेखी है आइये शपथ ले हम यातायात नियम का पालन करेंगे। इस अवसर पर ज्योति शुक्ला, धर्मेन्द्र शुक्ला, डॉ परवेज अख्तर,लखन शुक्ल, पादरी सत्येन्द्र, हरमीत सिंह गुलाटी, शशिप्रभा सिंह समेत तमाम लोग शामिल रहे।