कानपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पूरे देश भर में लगभग 80 करोड लोगों को राशन दुकानों के माध्यम से मुफ्त राशन वितरण किया जा रहा है। कोरोनावायरस के कारण आर्थिक रूप से टूट चुके गरीब परिवारों को मुफ्त राशन नवंबर तक दिया जाना है। केंद्र सरकार ने गुरुवार 5 अगस्त को पूरे देश भर में अन्न महोत्सव मनाने की घोषणा की थी। जिसके तहत शहर में राशन दुकानों में बकायदा टेंट लगाकर आयोजन किए गए। अन्न महोत्सव के अवसर पर सांसद, विधायकों पार्षदों एवं वरिष्ठ भाजपाइयों ने संगठन द्वारा पहल से आंवटित राशन दुकानों पर पहुंच कर राशन वितरण कराया व साथ ही उन्हें मोदी .योगी की फोटो युक्त मुफ्त में झूले दिए। किदवई नगर में महेश त्रिवेदी तो महाराजपुर में सतीश महाना की फोटो के साथ मोदी. योगी की फोटो छपी थी। जिसके माध्यम से लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव संबोधन सुनाया गया। भाजपा यह सारी कवायद आम लोगों को पार्टी से मजबूती से जोड़ने के लिए कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों से राशन वितरण में आ रही परेशानियों को भी साझा किया। गोविंद नगर में राशन दुकान नंबर 91 की दुकान में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश वीर आर्य पहुंचे यहां उन्होंने फीता काटकर राशन वितरण का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने सभी लाभार्थियों को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने लाभार्थियों से राशन वितरण में किसी परेशानी के बारे में भी लाभार्थियों से पूछा ।भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष डा, बीना आर्य पटेल ने कहा कि मुफ्त झूले बांटने का मकसद संगठन को आम जनता तक पहुंचाना है व लाभार्थियों से संवाद कर राशन पाने में आ रही दिक्कतों को समझकर दूर करना है।गोविंद नगर राशन दुकान पर तो लाभार्थियों ने मोदी योगी के गरीब कल्याणकारी योजनाओं की खूब तारीफ की व मोदी .योगी जिंदाबाद के नारे भी बुलंद किए।