Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने चलाया एंटीरोमियों चेकिंग जागरूकता अभियान

पुलिस ने चलाया एंटीरोमियों चेकिंग जागरूकता अभियान

हमीरपुर।  जनपद हमीरपुर के समस्त थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/बस स्टैंड पर एंटीरोमियों चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए व बिना वजह घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान 21 व्यक्तियों को चेक किया गया व 2 लड़कों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया साथ ही एंटीरोमियो टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक स्थानों पर जाकर बालिकाओं/महिलाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध वार्ता की गई व यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित एप्लिकेशन/एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट/मिशन शक्ति अभियान/112 नंबर/वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090/यूपी कांप/पुलिस सोशल मीडिया सेल के बारे में बताया गया व मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।