Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सहयोग से दो महिलाओं को दिलाया गया खून

बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सहयोग से दो महिलाओं को दिलाया गया खून

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज परछा हमीरपुर निवासी महिला रोशनी देवी पत्नी दिनेश जिनका आंपरेशन होना था। जिस पर परिजनों ने उन्हे हमीरपुर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया था। जहां जांच के बाद उनके शरीर मे खून की कमी होने पर खून की डिमांड हुई। खून के लिये परिजन ब्लड बैंक गये। जहां बी पांजिटिव ब्लड न होने से परिजन परेशान थे। जिसकी सूचना समिति बुंदेलखंड रक्तदान समिति को मिली। जिस पर समिति ने सदस्यों से संपर्क किया। संपर्क मिलने पर कुछेछा निवासी उमेश ने आकर पीडित महिला के लिये 1 यूनिट बी पांजिटिव ब्लड डोनेट किया। वही दूसरी डिलीवरी पेंसेंट महिला गुड़िया पत्नी धर्मेंद्र निवासी मुस्करा को खून न मिलने पर समिति ने ओ पांजिटिव ब्लड का प्रबंध किया। ओ पांजिटिव देने चंदूपुरवा से जागेश्वर ने आकर दिया खून। रक्तदाताओं को समिति ह््रदय से धन्यवाद करती है। इस मौके पर समिति सहयोगी प्रीति अशोक निषाद, भानू निषाद, अंकुर पाण्डेय, मनीष कुशवाहा मौजदू रहे।