Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शरद पांडे समाजवादी पार्टी के लिए जनता को कर रहे जागरूक

शरद पांडे समाजवादी पार्टी के लिए जनता को कर रहे जागरूक

कानपुर। समाजवादी पार्टी नगर सचिव शरद पांडे घर घर जाकर समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार में किए गए कार्यों को बैठक के द्वारा पहुंचाने का कार्य कर रहे! प्राप्त जानकारी के अनुसार एम कॉम, एलएलबी करने के साथ साथ 15 मई 2012 से समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। साथ ही साथ समाजवादी ब्राह्मण सभा में जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष, प्रबुद्ध सभा में प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी के राज मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में काम किया! वर्तमान समय में नगर की बागडोर संभाले हुए हैं! अब देखना यह है कि आगामी 2022 के चुनाव में प्रदेश कार्यालय लखनऊ से पार्टी से जुड़े लोगों को पद देकर खुश किया जा रहा है। लेकिन अब देखना यह है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजर शरद पांडे पर पड़ेगी ! लेकिन शरद पांडे ने कहा कि हमारे नेता समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं। जो आदेश राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मिलेगा उनके आदेशों का पालन करूंगा!