कानपुर। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्न उत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कानपुर में राशन कोटेदारों ने उचित दर दुकानों में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को अगस्त माह का पांच किलोग्राम खाद्यान्न निशुल्क बांटने की शुरुआत की है। लाभार्थियों को पांच किलोग्राम प्रति यूनिट की दर से खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से जारी किए गए, झोलों में खाद्यान्न वितरण किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए हर कोटे की दुकान पर नोडल अफसर तैनात किए गए हैं। इसी क्रम में कानपुर में चुन्नीगंज मंडल पदाधिकारियों ने अन्न योजना में मुफ्त राशन वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से सुरेश अवस्थी मंडल उपाध्यक्ष, राजीव मिश्रा वार्ड अध्यक्ष, गजेंद्र सिंह महामंत्री, हर्षित श्रीवास्तव सेक्टर संयोजक, सचिन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।