Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 164 शिकायतें में से 12 का मौके पर हुआ निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 164 शिकायतें में से 12 का मौके पर हुआ निस्तारण

सदर तहसील में मण्डलायुक्त व आईजी एवं जसराना में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद
फिरोजाबाद। शनिवार को तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस मण्डलायुक्त अमित गुप्ता व आईजी नवीन अरोड़ा तथा तहसील जसराना में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने अवैध कब्जों से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के पट्टे की भूमि एवं चकरोड, चारागाह तथा अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों के विरूद्व एंटी भूमाफियां एक्ट की धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेजें। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, असहाय एवं निर्बल वर्ग के लोगों को सताने वाले भूमाफियाओं, आराजक एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर खास नजर रखें और राजस्व विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर शासन की मंशा अनुरूप ऐसे व्यक्तियों की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराते हुए न्याय दिलायें। उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत अब तक निस्तारित की गयी शिकायतों को रैण्डम दूरभाष पर शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर निस्तारण की सत्यता को जाना। उन्होने खतौनी व नकल काउण्टर पर जाकर वहां लोगों से खतौनी प्राप्त करने के लिए ली जा रही धनराशि के बारे में जाना, जिस पर उपस्थित लोगों ने बताया कि पंद्रह रू0 लिए जाते है।
वहीं तहसील जसराना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने थानाध्यक्ष, कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि गरीबों के पट्टे एवं अन्य सरकारी भूमि पर बार-बार कब्जों की शिकायतें प्राप्त होने पर संबंधित लोगों पर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 164 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 12 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियांे को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण पांच दिन में अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें तथा शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता एवं लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्रों में पूर्ण सतर्कता बरते और क्षेत्र के अपराधिक एवं आराजक तत्वों पर सख्ती से निपटें और क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखें। सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर में मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा व जसराना में उप जिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा व तहसीलदार ब्रह्मानंद कठेरिया सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी एवं थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।