लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, युवाओं ने उठाया बारिश का आनंद
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में देर शाम हुई बरसात से शहर की सड़के जलमग्न हो गई। चारो तरफ सड़कों पर जलभराव हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अचानक हुई बरसात से लोग सुरक्षित स्थान तलाशते दिखाई दिए। शाम लगभग चार बजे मौसम ने अचानक करवट बदल ली। तेज घटाओं के साथ झमाझम बरसात शुरू हो गई। तेज बरसात के कारण शहर की सड़कों पर जलभराव के हालत उत्पन्न हो गये। वहीं अचानक हुई बारिश से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थान तलाशते दिखाई दिए। किसी ने दुकानों की टीन शेड, किसी नगर निगम के बने रैन बसेरा में पनाह ली। वहीं कई लोग बारिश का आनंद लेते नजर आए। वहीं युवतियां भी बारिश का लुफ्त लेती नजर आई। शहर के निचले एवं नई आबादी क्षेत्रों में जलभराव के कारण हालत बेहाल हो गए। कई लोगों के घरों में बरसात पानी घुस गया। वहीं करबला, देवनगर, आर्य नगर, गांधी पार्क चौराहा, जलेसर रोड, बौधाश्रम रोड, जिला अस्पताल सर्विस रोड, रामगढ़, जाटवपुरी, हाजीपुरा, गंज मौहल्ला, कोटला रोड, रामलीला चौराहा, जैन मंदिर सर्विस रोड सर्विस रोड, जैन नगर, बस स्टेड के आसपास जलभराव के हालात पैदा हो गये।