फिरोजाबाद। शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव शहजलपुर के नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक सब्जी बेचने का कार्य करता था। जो कि विगत रात्रि में अपने घर से गायब हो गया था।
थाना क्षेत्र गांव शहजलपुर निवासी 64 वर्षीय सुरेश चंद्र पुत्र चिरंजी लाल विगत दिन रात्रि के समय अचानक घर से गायब हो गया था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे इतना ही नही थाने में गुमशुदी भी दर्ज करायी थी। आज सुबह उसका शव पास के ही नाले में पडा मिला। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जॉच में जुटी हुई है।