कानपुर। फेम इंडिया और वीवीएन इंटरटेनमेंट ने संयुक्तरूप से प्रकृति व पर्यावरण सुरक्षा के लिए ‘सेव अर्थ.सेव इंवायरमेंट.सेव एनीमल्स’ विषय को लेकर ड्रीम वर्ल्र्ड रिसार्ट कानपुर रोड में तकरीबन पचास से ज्यादा मॉडल्स को लेकर शूट किया। इस शूट का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण, प्रकृति और जानवरों के प्रति जागरूक करना था। मॉडल्स ने खरगोश, बकरी, गाय, घोडा, कुत्तों, बत्तख आदि जानवरों के शूट के माध्यम से सबको संदेश दिया कि जानवरों का भी पृथ्वी पर उतना ही हक है, जितना इंसानों का। हम जंगलों को काटते जा रहे हैं। ऐसे में यह जानवर कहां जाएंगे। शहरों में हम इन्हें रहने नहीं देते। मांसाहारी के बजाए शाकाहारी बनें। आज जैसे हम अपने बच्चों को डायनासोर सिर्फ चित्रों में ही दिखा रहें। ऐसे आने वाले दिनों में ऐसा ही चलता रहा, तो हमें शेर,चीता, हाथी घोडे वगैरह भी भावी पीढ़ी को चित्रों में ही दिखानी पड़ेगी। मॉडल्स द्वारा पहनी गई ड्रेसेस प्रियांशी पाठक ड्रेस डिजाइनर द्वारा तैयार की गई।
इस मौके पर फेम इंडिया के संस्थापक मुकेश मिश्रा ने कहा कि कोविड के प्रकोप ने हमें प्रकृति की कीमत को अच्छी तरह समझा दिया है और हम सब को मिलकर प्रकृति की सुरक्षा व जानवरों से प्यार करना चाहिए। वीवीएन इंटरटेनमेंट की डायरेक्टर विक्की बहल ने कहा कि लॉकडाउन में प्रकृति बेहद शुद्ध हो गई थी। जानवरों को इंसानी भीड़ से थोड़ी आराम मिली थी। हमें प्रकृति और जानवरों का आदर करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य अतिथियों में ड्रीम वल्र्ड के एमडी मनीष वर्मा, पवन सिंह चैाहान.चेयरमैन एसआर ग्रुप्स व उत्तर प्रदेश शिक्षण प्रकोष्ठ के सह संयोजक, राहुल गुप्ता, अजेश जयसवाल, शैलेन्द्र सिंह, ओमदीप कविता मोतियानी, प्रकाश कृपलानी, तौसीफ अहमद, कोमल शुक्ल शरीक हुए।