Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस लाइन में 16 बेड का कोविड अस्पताल शुरू

पुलिस लाइन में 16 बेड का कोविड अस्पताल शुरू

कानपुर। महानिदेशक मुकुल गोयल ने रिजर्व पुलिस लाइन में 16 बेड का बनाए गए कोविड केयर अस्पताल का फीता काटकार किया शुभारंभ । इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कानपुर में खुला यह अस्पताल प्रदेश के लिए नजीर है। इसको देखते हुए अन्य जनपद के अफसर भी प्ररेणा के रुप में लेंगे और वहां भी ऐसी ही शुरूआत की जाएगी। रिजर्व पुलिस लाइन में बने पुलिस अस्पताल को तैयार करने में जिले में तैनात एक एमबीबीएस आईपीएस की पहल बेहद सराहनीय रही। कानपुर में तैनात एडीसीपी साउथ आईपीएस डॉ0 अनिल कुमार ने कोरोना काल के दौरान पुलिस अस्पताल शुरू किया था। कोरोना की दूसरी लहर में यहां सैकड़ों मरीजों की जान बचाई गई थी। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने उनकी मेहनत को सराहा और पुलिस अस्पताल को कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार कराया और अब यह आधुनिक संसाधनों से लेस 16 बेड का बड़ा हॉस्पिटल का रूप ले चुका है। एक स्थाई डॉक्टर और 08 लोगों का नर्सिंग स्टाफ स्थाई रूप से काम कर रहा है। यहां पर रोजाना ओपीडी में डॉक्टर बैठ रहे हैं।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त असीम अरुण, एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर, आईजी रेंज मोहित अग्रवाल, महापौर प्रमिला पांडे, मंडलायुक्त डॉ राजशेखर, जिलाधिकारी आलोक तिवारी अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि, आनन्द प्रकाश, पुलिस आयुक्त, रवीना त्यागी, संजीव त्यागी, अनूप सिंह, सलमान ताज पाटिल, एडीसीपी डॉ अनिल कुमार, दीपक भूकर, अभिषेक अग्रवाल, बसंत लाल, एसपी आउटर अष्टभुजा सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे