Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिब्यांगों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

दिब्यांगों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

राठ, हमीरपुर। जिला विकलांग हितकारी समिति के सदस्यों ने बीती शाम क्षेत्रीय विधायक के कार्यालय पहुंच उनके प्रतिनिधि को अपने हकों से संबंधित पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया।इस दौरान समिति के लोगों ने विधायक प्रतिनिधि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान भी किया।जिला विकलांग समिति के जिलाध्यक्ष कमाल अज़मताहा ने अपने मांग पत्र के माध्यम से बताया कि विकलांगों को ज्यादातर लोग उपेक्षा की दृष्टि से देखते हैं।जिससे उनका मनोबल कमजोर होता है।जिसपर उन्होंने मेहनत मजदूरी करने में असमर्थ विकलांगों को शासन से पांच सौ रुपये की मासिक पेंशन दिलाये जाने,जनपद में दिव्यांग पुनर्वास की स्थापना कराये जाने,प्रत्येक थाने में दिव्यांगजन अधिनियम के अंतर्गत उनके अधिकारों का लिखा बोर्ड लगाये जाने सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी को दिया।जिसको उन्होंने जल्द पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान समिति के महामंत्री देवनारायण,सोनू साहू,सुरेश कुमार, दृगपाल, नौसाद अहमद,चन्द्रशेखर यादव,विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।