Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस की अगस्त क्रांति पदयात्रा आज

कांग्रेस की अगस्त क्रांति पदयात्रा आज

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा नौ व 10 अगस्त को अगस्त क्रांति पदयात्रा निकाली जायेगी। जिसमें कांग्रेसीजन सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करेंगे।कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 9 व 10 अगस्त को होने वाले भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च विधानसभा स्तरीय विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में काँग्रेसीजन बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे और इसे सफल बनाकर सत्ता पक्ष को सत्ता छोड़ने के लिए विवश करेंगे। जिला प्रवक्ता मनोज भटेले ने बताया कि सभी पूर्व वर्तमान विधायकगण, पूर्व सांसद, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व नगर अध्यक्ष,ं पीसीसी सदस्यों, फ्रंटल संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के अध्यक्ष एवं समस्त काँग्रेसीजनो कार्यक्रम में हिस्सा लेगें और बीजेपी की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। जिसके लिए जिलाध्यक्ष ने 9,10 तारीख के कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किये। प्रेसवार्ता के दौरान कमलेश जैन, प्रतीक चतुर्वेदी, धीरेंद्र सिंह जुरैल, राकेश यादव, रोहित यादव आदि मौजूद रहे।