फिरोजाबाद। मंडल आयोग की सिफारिशों के विरोध में 386 छात्र-छात्राओं ने आत्मदाह की थी उनकी याद में भारतीय सवर्ण संगठन ने सुहागनगर स्थित परशुराम पार्क से बाइक रैली निकालकर काला दिवस मनाया। वहीं राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर दिया है। जिसमें सवर्ण आयोग के गठन की मांग की है। बाइक रैली का शुभारम्भ किड्स कॉर्नर स्कूल प्रबंधक डॉ मयंक भटनागर व कल्पना राजौरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय ने बताया कि हमारा संगठन प्रतिवर्ष की भांति आठ अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाते हैं। हम लोग मंडल आयोग की सिफारिशों के विरोध में 386 छात्र-छात्राओं ने आत्मदाह किया था, उनकी याद में यह दिन काला दिवस के रूप में मनाते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं हे प्रभु उनको अपने चरणों में स्थान दें। साथ ही कहा कि सवर्णा के ऊपर अत्याचार करने के लिये जो कानून बन रहे हैं उनको वंचित किया जाता है और उनको मुख्य धारा से अलग किया जाता है। उन लोगों के लिये भी ऐसे कानून बने जो बराबरी के हो। इसलिए काला दिवस मनाने के साथ ही मोटरसाइकिल रैली निकाली है। वहीं डीएम कार्यालय पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें सवर्ण आयोग के गठन की मांग की गई है।