Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेरोजगार शिक्षा मित्र संघ ने सरकार से की रोजगार देने की मांग

बेरोजगार शिक्षा मित्र संघ ने सरकार से की रोजगार देने की मांग

फिरोजाबाद। जिलेे के बेरोजगार शिक्षा मित्र संध ने सरकार से शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण करा कर नियुक्ति दिये जाने की मांग की है। संध के पदधिकारियों ने बताया कि 2007-08 में शिक्षा मित्रों की वरीयता के आधार पर नियुक्तियॉं के अदेश दिये गये थे। लेकिन शिक्षा समिति द्वारा प्रस्ताव सर्व सहमति से अनुमोदन होने पर पात्रों को तत्काल शिक्षा मित्र नियुक्ति एवं प्रशिक्षण से शिथिल नीति अपना कर वंचित कर बेरोजगार कर दिया गया। शिक्षा मित्र संघ ने सरकार से नवीन नियुक्ति नहीं अपनी पुरानी नियुक्ति में न्याय की मांग की। साथ ही उन्होने कहा कि अगर उन्हे शीघ्र न्याय नही मिला तो वह उच्च न्यायलय में रिट लगाने के लिये बाध्य होगे। साथ ही न्याय पाने के लिये जिले के शिक्षा मित्र धरना प्रदर्शन कर आगमी चुनावों का बहिष्कार करने के लिये बाध्य होगे। इस दौरान शशिपाल यादव, सुलिखान पथारिया, राकेश कुमार, सतेन्द्र दिनेश चन्द्र, मोहन लाला, उनेन्द्र नाथ, अनिल यादव, श्रीकृष्ण, विनीता रमन, ओमलता, शीलेन्द्र शर्मा, कृष्ण पाल, सुनीता, रूची शर्मा आदि मौजूद रहे।