Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवपाल के बेटे ने की बैठक, छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

शिवपाल के बेटे ने की बैठक, छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

इटावा|उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा के चुनाव होना है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से तैयारी करती हुई दिखाई दे रहे हैं इसी तैयारियों में अखिलेश यादव से अलग होने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नई पार्टी बनाई थी जिसका नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी है जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव है| वही शिवपाल सिंह यादव के बेटे अंकुर यादव पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिला कार्यसमिति की बैठक की जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक की गई हमारी पार्टी सभी छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी और उनके साथ ही मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को आदेश दिए गए हैं कि वह अभी से तैयारियां शुरू कर दें इस कार्यसमिति की बैठक में पूर्व विधायक और सांसद रघुराज सिंह समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे।