बर्रा-1 से बर्रा-8, बर्रा विश्वबैंक कालोनी, दबौली, गुजैनी घरों के बाहर अवैध कब्जा कब होगी कार्यवाही
कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा-6 सी ब्लाक इलाके में सत्ता की हनक में बीजेपी पार्षद ने वार्ड-67 से कांग्रेस प्रत्याशी रही विभा श्रीवास्तव की गली में चलाया बुलडोजर, कांग्रेस नेता संजय श्रीवास्तव ने बीजेपी पार्षद दीपा त्रिवेदी पर आरोप लगाते हुए बताया कि 2 साल से एक शौचालय को गिराने को लेकर चल रहा था विवाद जिसके बाद अवैध रूप से बने शौचालय को गिराए जाने के बाद पार्षद ने किसी प्रकार की क्षेत्रवासियों को जानकारी नहीं दी और ना ही किसी प्रकार का कोई नगर निगम, केडीए की तरफ से नोटिस तक नहीं मिला है। अचानक से बुलडोजर चालने पर क्षेत्रीय लोग गुहार लगाते रहे लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था क्षेत्रीय लोगों का यह भी कहना है कि अगर अतिक्रमण सिर्फ हमारी गलियों में था तो ऐसी बहुत सारी गली वार्ड 67 के पार्षद के क्षेत्र में हैं।
एक शौचालय की वजह से पूरी एक गली में बिना किसी नोटिस के बुलडोजर चलवा दिया यहाँ कोई अवैध निर्माण नहीं किया गया था जिसे तोड़ा गया वह घरों के छज्जे के नीचे आवारा कुत्ते व गाय से बचने के लिए लोगों ने बाउंड्री बना रखी थी जबकी पूरे शहर में लाखों मकानों पर लोग अवैध निर्माण कर प्रतिष्ठान चला रहे है बाउंड्रियों की तो संख्या अनगिनत है। एैसी जगह इस प्रकार की कोई कार्यवाही नगर निगम, केडीए की तरफ से नहीं की गई। इस बारे में क्षेत्रीय पार्षद से पूछने का प्रयास किया पार्षद ने बताने के लिए साफ मना कर दिया हमारा उस मोहल्ले से इस विषय में कोई मतलब नहीं है अब देखना यह होगा कि बीजेपी पार्षद जनता की दम पर जीत कर सामने आती हैं फिर इस तरीके से जनता के साथ दुर्व्यवहार क्यों किया जाता है या सत्ता पक्ष की हनक कहे या कांग्रेस नेता के खिलाफ बुलडोजर चलाया जाता है।
बुलडोजर चलने पर क्षेत्रीय लोगों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन प्रवर्तन दल ने पुलिस की मद्द से सबको खदेड़ दिया। जानकारी होने पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विकास अवस्थी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपर नगर आयुक्त से बात करके लोगों को जाल वापस कराया।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कार्यालय अधिशाषी अभियंता जोन 5, नगर निगम कानपुर से एक नोटिस जारी किया था जिसमे केवल एक व्यक्ति के लिए जो कि पार्षद दीपा द्विवेदी की करीबी है जिसका शौचालय तोड़ने का आदेश था फिर इसकी खिसियाहट निकालते हुए उन्होंने साप्ताहिक लॉकडाउन के दिन शनिवार को महापौर के द्वारा अपर नगर आयुक्त अरविंद राय को भेजकर नगर निगम टीम के साथ बुलडोजर चलवा दिया।
माननीय महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय जी एवं नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी.एन. जी के निर्देशानुसार वार्ड-67 जोन-5 के अंतर्गत लगभग 140 अस्थायी अवैध अतिक्रमण को अपर नगर आयुक्त महोदय, जोनल अभियंता महोदय एवं कर अधीक्षक तथा स्थानीय पुलिस बल, प्रवर्तन दल नगर निगम द्वारा हटाया गया। pic.twitter.com/JAfwHWaJL7
— Kanpur Nagar Nigam (@nagarnigamknp) August 7, 2021
कुछ दिन पहले ही पार्षद दीपा द्विवेदी ने कहा था कि यदि लैट्रीन टूटी तो पूरे क्षेत्र की बाउंड्री तुडवा देंगे जिसका वीडियो नीचे देख सकते है।