Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हथियारों से लैस डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को दिया अंजाम

हथियारों से लैस डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को दिया अंजाम

कप्तान साहब को ऊंचाहार पुलिस पर अब भी भरोसा
पूर्व में हुई कुछ अपराधिक घटना और चोरियों के अधूरे खुलासे से सशस्त्र बदमाशों को मिला बल
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एक बार फिर खुली ऊंचाहार पुलिस के गस्त की पोल। घटना एनटीपीसी पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी से सलोन रोड पर स्थित बहेरवा बाजार की है। जहां पर सीमा देवी शुक्ला पूरे परिवार के साथ रहती है। सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे चार हथियारों से लैस बदमाश घर के पीछे से उनके घर में घुस गए और तमंचे की नोंक पर महिला व उनके दोनों बेटों को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया उसके बाद आराम से पूरे घर को खंगाला और घर में रखे दस हजार रुपए नगद, सोने, चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान लूट लिया और आराम से फरार हो गए। बदमाशों ने घटना के दौरान परिजनों की पिटाई भी की है। घटना के बाद बंधक बने परिजन किसी प्रकार खुद को खोलकर बाहर निकले और चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़े, लूटे गए कुल समान की कीमत करीब तीन लाख बताई जाती है। इस घटना के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई तब करीब तीन बजे चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।उसके बाद महिला ने बंधक बनाकर लूट की लिखित तहरीर पुलिस को दी लेकिन चौकी इंचार्ज ने महिला पर दबाव डालकर उससे चोरी की दूसरी तहरीर ले ली।वायरल दो तहरीर में अलग-अलग तथ्य
हथियारों से लैस बदमाशों द्वारा की गई घटना के मामले में सोशल मीडिया पर दो तहरीर वायरल हो रही है। जिसमें न सिर्फ लुटेरों की संख्या अलग-अलग है, अपितु घटनाक्रम भी भिन्न है। पहली तहरीर जो पीड़िता सीमा शुक्ला ने दी थी, उसमे लुटेरों की संख्या चार लिखी गई है और स्पष्ट लिखा गया है कि बदमाशों ने पूरे परिवार को रस्सी से बांध दिया था जबकि चौकी इंचार्ज द्वारा बदलवाई गई तहरीर में कहा गया है कि तीन चोरों ने घर में घुसकर चोरी की है और दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था। दोनों तहरीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की अच्छी खासी किरकिरी हो रही है।
लूटे गए मोबाइल फोन और सीसीटीवी में कैद हुई हरकत बनेंगे अहम सुराग
बदमाशों द्वारा घर से नगदी, आभूषण के साथ साथ तीन मोबाइल फोन भी ले जाए गए हैं जिसमे दो मोबाइल फोन में लगे सिम चालू हालत में है जबकि एक मोबाइल फोन में लगे सिम में रिचार्ज न होने से उसमें फोन का आवागमन बंद है। अब पुलिस इन्हीं मोबाइल फोन के माध्यम से लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है। सभी फोन नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है वहीं डकैतों ने जिस घर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है उसके पड़ोस के घर में बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था इसकी भनक डकैतों को नहीं थी इसलिए वह बड़े आराम से घटना को अंजाम दे रहे थे किंतु उनकी आवाजाही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी सीसीटीवी में नजर आए डकैत की संख्या चार दिखाई पड़ी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है।
घटनास्थल की जांच करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक
मंगलवार की सुबह जब घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने घटना स्थल की जांच की और मामले में खुलासे के लिए चार टीमें गठित की है। एसपी साहब के घटनास्थल पर पहुंचते ही स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गई वहीं कोतवाली पहुंचकर एसपी ने पूर्व के कुछ आपराधिक घटनाओं और छुटपुट चोरी की घटनाओं में भी संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की।
सुबह तकरीबन 4:00 बजे हमारे संवाददाता ने सबसे पहले उपरोक्त खबर की कवरेज की और घटना में पुलिस के रवैए को देखते हुए। सोशल मीडिया के माध्यम से संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के इसी सलोन रोड पर बीते कुछ महीने पूर्व भी चोरी की घटनाओं को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया था लेकिन कोतवाली पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में ही रखा यहां तक कि घटना की छानबीन कर रहे हलका इंचार्ज के पास घटना से संबंधित कोई साक्ष्य मौजूद नहीं थे एसपी साहब के आते ही अपने बचाव के लिए पीड़ित पक्ष से ही साक्ष्य मांगते दिखे। पूर्व की घटनाओं में स्थानीय पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए थे जिसका बल मिलते ही डकैतों ने मंगलवार की सुबह सनसनी खेज घटना को अंजाम दिया फिर भी स्थानीय पुलिस से मामला संभलते नहीं बना और आखिर जिले में बैठे कप्तान साहब को घटनास्थल की जांच करनी पड़ी फिर भी कप्तान साहब को ऊंचाहार पुलिस पर भरोसा।