Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थाने में पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय

थाने में पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय

वरिष्ठ अधिकारियों को दिए जा रहे प्रार्थना पत्र
गदागंज, रायबरेली। घटना जनपद के थाना गदागंज के ग्राम कुरौली बुधकर की है जहां पीड़ित देवता प्रसाद पुत्र श्याम लाल निवासी फुलवारी द्वारा पुलिस अधिक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा गया है कि रिंकू पुत्र स्व. राजेश का बड़ा बेटा एवम दिनेश स्व. कुमारे निवासी कुरौली बुधकर ने मेरी दुकान पर आकर मारपीट की व मेरी दुकान का समान तोड़ते हुए मेरे जेब में पड़े तकरीबन पाँच, छ:, सौ रूपये छीन लिया तभी मेरे चिल्लाने की आवाज को सुन कर पास पड़ोस के लोगो को आते देख राजेश ने कहा कि मैं 302 तथा आजीवन करावास का मुजरिम हूँ तथा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। जिसकी सूचना प्रार्थी ने गदागंज पुलिस को लिखित रूप से दिनांक 7/8/21 को पूरे मामले की जानकारी दी थी लेकिन गदागंज पुलिस द्वारा किसी तरह की कानूनी कार्वाही ना करने पर प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है और प्रार्थी द्वारा बताया गया है कि गाँव मे आये दिन विपक्षी द्वारा लोगों के साथ मारपीट तथा गाली गलौज किया करता है वहीं पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थी को कानूनी कार्यवाही कर न्याय दिलाने की बात कही है।