पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली| कोतवाली क्षेत्र की वह सनसनीखेज घटना, जिसमें सलोन रोड पर मनीरामपुर पुल के निकट एक पान की दुकान पर बैठे अधेड़ की उसी के परिवारिक व्यक्ति ने दिनांक 11 अगस्त 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी थी| मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पीड़ित को सीएचसी पहुंचाया| जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले का संज्ञान जिले में बैठे पुलिस अधीक्षक ने लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और बताया कि पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर पता चला है कि अवैध संबंध को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 12 अगस्त 2021 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु.अ.सं. 358/2021 धारा 302 का वांछित दिलीप कुमार यादव पुत्र सुंदरलाल यादव निवासी महावीर का पुरवा मजरे गंगेहरा गुलालगंज को थाना क्षेत्र के बड़ी रेलवे क्रॉसिंग (कस्बा) से प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01अदद तमंचा 315 बोर,01अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.361/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अभियुक्त दिलीप कुमार यादव से गहनता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि हम दोनों एक ही परिवार के हैं मृतक (शंभूनाथ यादव) मेरी पत्नी के संपर्क में था।पिछले सप्ताह मैंने दोनों को (अपनी पत्नी और मृतक शंभूनाथ यादव)आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था उसी बात को लेकर प्रतिशोध की भावना से दिनांक 11 अगस्त 2021 की रात्रि में मृतक जब मनीरामपुर पुल के पास पान की दुकान पर बैठा था उसी समय मैंने तमंचे से गोली मार दी।घटनास्थल से भाग कर जाते समय मैंने तमंचे को नहर की पटरी की झाड़ी में फेंक दिया था।पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया।