Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गूगल मीटिंग के द्वारा की समीक्षा

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने गूगल मीटिंग के द्वारा की समीक्षा

छतोह,रायबरेली| खण्डशिक्षा अधिकारी छतोह धर्मेश कुमार यादव द्वारा आज प्रथम बार गूगल मीटिंग के माध्यम से सभी प्रधानाध्यपकों तथा ए.आर.पी के साथ मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम धर्मेंद्र कुमार मिश्र सहित सभी ए.आर.पी द्वारा सभी प्रधानाध्यपकों के साथ समीक्षा के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात खण्डशिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से जल-जीवन मिशन योजनान्तर्गत नल-जल संतृप्तीकरण का फार्म भरने,एम.डी.एम. के 76 दिन,49 दिन एवं 138 दिन के राशन और कन्वर्जन कास्ट एक्सल फाइल प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने,विद्यालय उपभोग प्रमाण पत्र,नवीन नामांकित बच्चों का नामांकन,पोर्टल पर भरने की स्थिति, प्रेरणा पोर्टल प्रदर्शित आधार वेरीफाइड बच्चों का डाटा की जाँच करके वेरीफाइड करने,डी.बी.टी. हेतु सभी प्रधानाध्यपकों को डाटा तैयार करने तथा पासबुक की छायाप्रति रखने,कन्या सुमंगला योजना हेतु बालिकाओं का सर्वे कर उनका आवेदन ऑनलाइन भरवाकर प्रतिदिन सूचना कराने के साथ आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सर्वे कार्य तथा कायाकल्प योजना हेतु कार्ययोजना तैयार कर ग्रामप्रधान को अवगत कराने के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की। खण्डशिक्षा अधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जहां कुछ प्रधानाध्यापकों की सराहना की वहीं कुछ विद्यालय के समय से कार्य पूर्ण करने के लिए विशेष ध्यान भी आकर्षित कराया।