Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों ने रक्षाबंधन पर बाजार खोलने की मांग की

व्यापारियों ने रक्षाबंधन पर बाजार खोलने की मांग की

कानपुर। उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वाधान में महामंत्री विनोद गुप्ता के नेतृत्व में व्यपारियों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण से मिला। जानकारी देते हुए महामंत्री विनोद गुप्ता ने बताया कि 22 अगस्त रविवार को पड़ने वाले रक्षाबंधन के पावन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानपुर उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर कानपुर असीम अरुण से मिले महामंत्री विनोद गुप्ता ने कहा कि रविवार को सरकार ने लॉक डाउन रखा है, किंतु रक्षाबंधन रविवार को ही पड़ रहा है। ऐसे में मिठाई व राखी व्यापारियों का बहुत नुकसान होगा व आम जनमानस को भी बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में राखी व मिठाई को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में शामिल करते हुए 22 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी व मिठाई की दुकानों को खोलने हेतु अनुमति प्रदान की जाएं, ताकि व्यापारियों का नुकसान भी ना हो और आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई कठिनाई भी ना आये, पिछले वर्ष भी रक्षाबंधन के समय लॉक डाउन चल रहा था। किंतु तत्कालीन जिलाधिकारी कानपुर नगर ने व्यापार मंडल की मांग पर राखी व मिठाई को आवश्यक वस्तु मानकर इनकी दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की थी। जिस पर कमिश्नर असीम अरुण ने व्यापारियों को मिठाई व राखी की दुकानें रविवार 22 अगस्त को खोलने हेतु अनुमति प्रदान करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा व्यापारियों ने शहर में बढ़ रहे साइबर क्राइम का मुद्दा भी कमिश्नर के सामने रखा व्यापारी सीपी ओमर जो व्यापार मंडल पदाधिकारी भी हैं। कल उनके बेटे के साथ किसी अज्ञात द्वारा माल खरीदने के नाम पर लगभग सवा लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया। जिसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई कमिश्नर ने तत्काल डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल को मामले की जांच सौंपते हुए जल्द से जल्द घटना के वर्कआउट करने का निर्देश दिया। व्यापारियों ने कहा की प्रत्येक थाना स्मार्ट व डिजिटल बने ताकि बढ़ते हुए साइबर क्राइम को रोका जा सके ताकि व्यापारी व आम जनमानस के साथ साइबर ठगी ना हो। प्रमुख रूप से विजय पण्डित, टीकम चन्द सेठिया, महामंत्री विनोद गुप्ता, शेष नारायण त्रिवेदी, सीपी ओमर, डॉ0 अनुपमा जैन, लकी रहमानी आदि।