जन सामना,अर्पण कश्यप। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में सचान चौराहे पर पनकी मंदिर से लौट रहे, परिवार की कार डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई ।वही कार मे सवार पाँच लोग मामूली चुटहिल हो गये। घायलो मे पूछताछ करने पर गाडी मालिक लालबंगला निवासी एडवोकेट श्रीराम यादव ने बताया की वह और उनकी पत्नी शारदा देवी व उनका पडोसी सोनी पति सुनील व उनका 10साल का बेटा प्रिंस सवार थे। जिन्हे मामूली चोटे आई है पलटी कार को राहगीरो की मदद से सीधी कर घायलो को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस ने घायलो को घर पहुंचाने की व्यावस्था की।