अपराध करने व अपराध को संरक्षण देने वालों के खिलाफ अभियान जारी- एसपी
हमीरपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मुस्करा प्रभारी निरीक्षक उमापति मिश्रा एवं मौदहा थाना प्रभारी ऋषि कुमार आदि के विशेष प्रयास से मुखबिर की सूचना पर 06 अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 16 अदद मोटरसाइकिल, 01 रिक्शा, 05 तमंचा एवं 06 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्ष कमलेश दीक्षित ने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस द्वारा बरामद की गई 16 बाइकों, रिक्शा, तमंचा व कारतूस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुस्करा व मौदहा पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। एसपी ने बताया कि मुस्करा पुलिस द्वारा हमीरपुर रोड नवोदय विद्यालय मुस्करा के पास से 04 अभियुक्तों राम भजन पुत्र सुखराम कुशवाहा उम्र 23 वर्ष, लखन लाल पुत्र सुखराम कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी मु0 निवादा भीतर थाना बिवांर, विशाल राजपूत पुत्र रामनरेश उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पहाड़ी भिटारी थाना मुस्करा, निखिल राजपूत पुत्र महिपाल सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गहरौली थाना मुस्करा को 07 अदद चोरी की मोटरसाइकिल एवं 04 तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले का एक अभियुक्त बलवीर उर्फ बल्ली पुत्र करन राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गहरौली थाना मुस्करा मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। अभियुक्तों द्वारा मोटर साइकिलो को अलग-अलग स्थानों से चोरी कर के लाया गया था तथा मोटर साइकिलो की नंम्बर प्लेट एवं चेचिस नंम्बर में कूटकरण कर के धोखाधडी से बेचने का प्रयास किया जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना मुस्करा में सुसंगत धाराओं धारा 411/419/420/467/468/472 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए है। मौदहा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों इदरीश खान पुत्र वहीद खान उम्र 30 वर्ष निवासी अकौना थाना राठ तथा राम जी पुत्र रामकृपाल उम्र 45 वर्ष निवासी बहरेला थाना मौदहा जनपद हमीरपुर को चोरी की 09 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद ई रिक्शा व एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मौदहा में धारा-41/411/413/419/420/ 467/468 आईपीसी व धारा-3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के लिए थाना प्रभारियों को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है। एसपी ने कहा कि अपराध करने व अपराध को संरक्षण देने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस इस कार्य को बखूबी के साथ कर रही है।