Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वतंत्रता दिवस पर कुनेहटास ग्राम प्रधान व सचिव ने फहराया उल्टा ध्वज

स्वतंत्रता दिवस पर कुनेहटास ग्राम प्रधान व सचिव ने फहराया उल्टा ध्वज

हमीरपुर। मौदहा में राष्टीय ध्वज का अपमान करने वाले ग्राम प्रधान और कुनेहटा सचिव पर कार्यवाही न किए जाने पर लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि प्रधान व सचिव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उल्टा झंडा फहराया था, जिसका फोटो शोशल मीडिया में वायरल होने के बाद भी जिला प्रशासन ने इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की है। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की जानकारी के बाद भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी आखिर चुप क्यों हैं। विकासखंड के ग्राम कुनेहटा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्टीय ध्वज फहराया जाना था। लेकिन पढ़े-लिखे व सरकारी नौकरी में होने के बाद भी न तो सचिव को पता है और न ही ग्राम प्रधान को पता है, जिस कारण राष्टीय ध्वज उल्टा फहरा दिया गया था। इस मामले पर लोगों ने कार्यवाही की मांग की है।