Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संगमहेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

संगमहेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

हमीरपुर। सावन के अंतिम सोमवार में संगमहेश्वर मंदिर में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़। पवित्र सावन मास चल रहा है। इस समय शिवालयों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जहाँ भगवान शिव की पूजा करके भक्त इस सावन के महीने में सुख समृद्धि की कामना कर रहें हैं। मौजूदा समय में शिवालयों में सुबह होते ही भक्तों का रेला लग जाता है, वहीं इस महीने में श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य करने के लिये भी अपने हाथ खोल दिये हैं। इस क्रम में आज सावन के अंतिम सोमवार के दिन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा संगमहेश्वर मंदिर में प्रसाद वितरण कार्यक्रम कराया गया। जिसमें कामेंद्र सिंह परिहार, शिवम ठाकुर बेरी, अजय सिंह, दिलीप सिंह गौतम, अभय सिंह, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।