हमीरपुर। किशनू बाबू महाविद्यालय मे आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान मे रखकर स्वाधीनता की 75वी वर्षगांठ पर कांलेज मे ध्वजारोहण किया, प्राचार्य ने अपने उदबोधन में कहा कि आजादी आसानी से नहीं मिली, इसके लिए अनगिनत कुरबानियां देनी पडी, आज के इस पावन पर्व पर हर देशवासी का यह पुनीत दायित्व है कि वह शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करे, ध्वजारोहण के बाद कांलेज के सभागार मे महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, प्रबंध समिति के अध्यक्ष विष्णु शंकर शिवहरे ने कहा कि कोरोना के कहर के बाद सभी को पूरी ऊर्जा के साथ विकास कार्य मे लगना चाहिए|कालेज के प्राचार्य डा. भवानीदीन ने अपने उदबोधन मे शहीदों को स्मरण करते हुये अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये, उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुये कि देश की आनबान शान में मर मिटने वाले वीर सपूत ही आज सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सभी की सोच सकारात्मक होनी चाहिए। डा. लालता प्रसाद, प्रदीप यादव ने भी विचार रखे। कार्यक्रम मे गाव के गणमान्य नागरिकों मे महेशचन्द्र शुक्ला, शिवबाबू गुप्ता, बाबू लाल शिवहरे, डा. श्यामनरायन, अखिलेश सोनी, सुरेश सोनी, प्रत्यूष त्रिपाठी, देवेंद्र त्रिपाठी, आरती गुप्ता, गनेश शिवहरे, आनंद, रामचंद्र साहू,राजकुमार गुप्ता, गंगादीन, हिमांशु सिंह और राकेश यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन डा. रमाकांत पाल ने किया।
Home » मुख्य समाचार » देश की आनबान शान में मर मिटने वाले वीर सपूत ही आज सम्मान के पात्र हैं : डा. भवानीदीन