Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिप्रेशन में आकर युवक ने किया सुसाइड, नहीं बरामद सुसाइड नोट

डिप्रेशन में आकर युवक ने किया सुसाइड, नहीं बरामद सुसाइड नोट

कानपुर दक्षिण। गोविंद नगर चरण सिंह कॉलोनी में डिप्रेशन में आकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। मृतक के भाई ने बताया कुछ दिन पहले कोविड.19 में उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद मृतक अपने आप को डिप्रेशन महसूस करने लगा, घर में उसकी एक बेटी उसका साथ लगातार दे रही थी। मृतक की बेटी नाबालिक होने पर उसने प्रेम संबंध में किसी से विवाह कर लिया। जिसके बाद मृतक और ज्यादा डिप्रेशन में चला गया। मृतक के भाई ने बताया आज आखिरी सावन सोमवार को मंदिर जाने के बाद मोहल्ले में सभी से मुलाकात भी की थी। इसके बाद मृतक अपने घर में चला गया और अंदर से दरवाजे को बंद कर लिया, कमरे में लगे पंखे में रस्सी के सहारे गया पास में रहने वाले भाई ने जब देखा काफी समय हो गया है। भाई का दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा, तो पंखे में झूल रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर बुलाया, फॉरेंसिक टीम अपने जांच में जुटी है।