इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में बलरई पुलिस ने मोबाइल के टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से 15 चोरी की गई बैटरी बरामद हुई। वहीं पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।इटावा के बलरई इलाके में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी होने की घटना लगातार बढ़ रही थी इसी घटना को बलरई पुलिस ने गंभीरता से लिया। बलरई पुलिस ने बताया कि 7 अगस्त को बलरई इलाके में लगे मोबाइल के टावर से चोरों के द्वारा बैटरी चोरी की गई थी। जिसको लेकर मोबाइल नेटवर्क के टेक्नीशियन के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वही बलरई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कुछ चोर चोरी की बैटरी बेचने के लिए जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और घेराबंदी करते हुए कार को रोका कार में रखी बैटरी को चेक किया और कार चालक से बैटरी के कागज मांगे लेकिन कागज दिखाने में असमर्थ रहे। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह मोबाइल के टावर पर कर्मचारी के पद पर काम करते हैं और बैटरी चोरी कर कर वह फिरोजाबाद ले जा रहे थे। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 15 टावर की बैटरीए बैटरी काटने का उपकरण, अवैध असलाह बरामद किया। वहीं पकड़े गए चोरों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई।