हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है और लूट की घटना का खुलासा भी किया है । पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे गये 39 हजार रूपये व 2 अवैध तमंचे, 3 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस तथा इनकी निशादेही पर एक बैग जिसमें मोटर साईकिल के कागजात व वादी के डीएल, आधार कार्ड व अन्य सामान बरामद हुआ हैं।ज्ञात हो कि गत 2 अगस्त को थाना क्षेत्र हाथरस जंक्शन क्षेत्र के हाथरस जलेसर रोड पर महर्षि दयानन्द डिग्री कालेज से पहले नाले के पास रामवीर सिंह निवासी ग्राम भिलोखरी जो कि गढ़ी बलना तिराहे पर बिल्डिग मैटेरियल, जनरल स्टोर की दुकान करते है के साथ बदमाशों द्वारा लूट की घटना घटित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पर अभियोग पंजीत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के खुलासे एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस कप्तान के आदेशों के क्रम में कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बीती रात्रि को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का सफल खुलासा तथा थाना कोतवाली हाथरस क्षेत्रान्तर्गत शराब सैल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटनाओं में शामिल 2 शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त लूटी गयी नगदी व अवैध असलाह-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जो पहले भी लूट चोरी आदि के मुकदमें में जनपद अलीगढ से गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। बदमाश रामू के विरुद्ध जनपद अलीगढ के विभिन्न थानो पर नकबजनी, लूट व आर्म्स एक्ट आदि संगीन धाराओ में कई अभियोग पंजीत है।
पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की गयी तो जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है। हम लोग शराब के ठेके व पेट्रोल पम्प के सैल्समैन, व्यापारी आदि कैश या सामान लेकर आने जाने वाले व्यक्तियो को चिन्हित कर उनके आने जाने वाले रास्ते पर रैकी करते हैं। रैकी करने के उपरान्त हम लोग मोटर साईकिल से या रास्ते मे छिपकर मौका पा कर किसी सुनसान जगह पर घटना घटित कर भाग जाते थे। हम लोगो को जो पैसे मिलते है उनको बराबर बराबर बांट कर अपना जीवन यापन करते हैं। इसके साथ ही गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि गत 29 जुलाई को हम लोगों ने अपने साथी के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के माहेश्वरी भट्ठे के पास से एक मोटर साईकिल सवार शराब सैल्समैन से थैला लूटकर भाग गये थे। जिससे जो रूपये मिले थे वह हम लोगों ने आपस में बांट लिये थे।
गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ पर जानकारी हुई कि बदमाश रामू जो शातिर किस्म का अपराधी है। इस पर जनपद अलीगढ में अलीगढ पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु दबाव डाला जाता है तो वह भाग कर अपनी ससुराल ग्राम मिर्जापुर थाना हाथरस जंक्शन आ जाता है और यही रहकर पैसे लेकर आने जाने वाले लोगों को चिन्हित व उनकी रैकी कर अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटनाए घटित करते हैं। घटना में शामिल शेष फरार साथियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे है, शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम रामू पुत्र घूरेलाल व राहुल पुत्र राकेश कुमार निवासीगण मऊ थाना खैर जनपद अलीगढ़ बताए हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी निरीक्षक राजीव यादव, एसओजी प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम, एसआई अरविन्द कुमार, संजयपाल राघव, हे.का. नरेश चन्द्र, शीलेश कुमार, जवाहर लाल, सिपाही सचिन शर्मा, चेतन राजौरा, सोनवीर, मयंक कुमार, रीतिक यादव, बबलू सिंह, राजन वर्मा शामिल थे।