हाथरस। लोगों को फर्जी फोन कल के माध्यम से ठगी के शिकार करने के मामले में महिलाएं भी अब लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रही हैं और एक अज्ञात महिला द्वारा फोन पर लोन का प्रभोलन देते हुये पीडित के खाते से फ्रड कर डलवाये गये 99 हजार 999 रूपये को पुलिस की साइबर सेल टीम द्वारा वापस कराये गये हैं। गत 24 जुलाई को एक पीडि़त कोतवाली सदर क्षेत्र के मौहल्ला बालापट्टी निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र हरीओम शर्मा द्वारा जनपद की साइबर सेल कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि एक अज्ञात युवती द्वारा फोन पर लोन का प्रभोलन देते हुये कहा था कि हमारी कम्पनी लोन दे रही है जिसके लिये आपको पीएनबी मेटलाइफ से एक लाख की पलिसी करानी होगी। जिसके तहत उन्होने उससे पीएनबी मेटलाइफ सुपर सेवर प्लान के नाम पर पीडित के खाते से 99 हजार 9 सौ 99 रूपये फ्रड कर अपने खाते में डलवा लिये।उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साईबर सेल टीम की सक्रियता व अथक प्रयासोपरान्त से आज उक्त प्रकरण में पीडित राजकुमार शर्मा के 99 हजार 999 रूपये वापस कराये गये हैं। रुपये वापस पाकर पीडित राजकुमार शर्मा ने खुशी का इजहार करते हुये कार्यालय साईबर सैल पहुँचकर पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साईबर सैल टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।रुपए वापस कराने वाली पुलिस की साईबर सैल टीम में निरीक्षक ऋषि पाल सिंह, एसआई सत्यपाल, सिपाही मोहित कुमार, आलोक कुमार शामिल थे।