हाथरस। जहाँ एक ओर पूरा देश आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, वहीं दूसरी ओर फूलवती वेवशी मजबूरी के साथ सरकारी घोषणा की पूर्ति की आस में विवशता के आंसू वहा रही थी, ये कैसी आजादी है कि फूलवती आज भी लाचारी गरीबी के चंगुल में जकड़ी हुई है और वर्तमान यूपी सरकार आजादी के जश्न में झूम रही है। ये फूलवती उत्तर प्रदेश में अकेली नहीं है। न जाने कितनी और फूलवती सरकारी लापरवाही, झूंठे आश्वासन व अव्यवस्थाओं के दंश झेल रही होंगी। इन्हीं सब मुददों को लेकर स्वतंत्रता दिवस के दिन उत्तर प्रदेश काँग्रेस अजावि के प्रदेश सचिव मण्डल प्रभारी व ड. बीआर अम्बेडकर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष योगेश कुमार ओके कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के गांव बरामई में फूलवती की हक की लड़ाई लड़ने के लिये गाँव के लोगों के साथ धरने पर बैठ गये। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक फूलवती को मकान नहीं तब तक सरकार से फूलवती के हक की जंग जारी रहेगी।