हाथरस। आजादी के अमृत महोत्सव 75 वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर जहां पूरे जनपद में जगह-जगह पर स्वतंत्रता दिवस भारी धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं शहर के पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा नगर पालिका परिषद में तिरंगा झंडा फहराया गया और अमर शहीदों को नमन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि आज भारत देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर चुका है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश दिनों दिन प्रगति कर रहा है तथा हाथरस शहर में भी विकास की गंगा बहाई जा रही है और जितने कार्य भाजपा शासन में हुए हैं उतने कार्य अन्य किसी सरकार के शासन में नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के हम हमेशा तज्ञ एवं ऋणि रहेंगे और उनके ऋण को कभी नहीं चुका पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में अपने प्राणों से योगदान देने वाले देश के अमर शहीदों को मैं शत-शत नमन करता हूं और हाथरस की जनता से अपील करता हूं कि शहर को साफ व स्वच्छ रखने में अपना अमूल्य सहयोग दें।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, सभासद अशोक शर्मा, प्रमोद शर्मा, निशांत उपाध्याय, लीलावती पुंडीर, नारायण लाल के अलावा नगर पालिका परिषद के मुख्य लिपिक विजय कुमार स्वर्णकार, मनोज कुमार गौतम, विनीत आर्य, पायल चौहान, राजीव कुलश्रेष्ठ, संजय अग्रवाल, यशू राज शर्मा के अलावा दिनेश चित्तौडि़या व अन्य तमाम लोग मौजूद थे।