Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रसिद्ध संत अनिल ने चकरनगर के हरौली गांव में बाढ़ प्रभावितों को दवा व भोजन वितरित किया

प्रसिद्ध संत अनिल ने चकरनगर के हरौली गांव में बाढ़ प्रभावितों को दवा व भोजन वितरित किया

इटावा । प्रसिद्ध संत अनिल गुरु जी प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद ने हरौली गाँव में पहुंचकर में बाढ़ प्रभावित परिवारों  को खाना, दवाएं वितरित की।प्रसिद्ध सन्त अनिल गुरुजी ने कल मंगलवार को अपने एक सैकड़ा से अधिक भक्तों के साथ चकरनगर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव हरौली पहुंचे यह गांव बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित था इस गांव में बाढ़ का पानी लोगों की छतों तक पहुंच गया था।  और लोग एक सप्ताह से अधिक छत पर ही अपना जीवन यापन किए अनिल गुरु जी ने पुलिस प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे मौकों पर सभी लोगों को एकजुट होकर  पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। अनिल गुरु जी ने भरेह के प्रसिद्ध भारेश्वर मंदिर के दर्शन पूजन किये।  उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं है और प्राकृतिक प्रकोप से कोई बचा नहीं है सब यहीं रखा रह जाएगा। इसलिए बड़े उद्योगपतियों, राज्य सरकारों को चाहिए कि बाढ़ प्रभावित गांव को गोद ले और जिनके घर उजड़े हैं उन्हें पुनः बसाएं, बच्चों को पढ़ाई, राहत सामग्री लगातार एक वर्ष तक उपलब्ध कराएं। अनिल गुरु जी ने बाढ़ पीड़ितों को भोजन वितरित किया और सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की डॉक्टरों की टीम ने जरूरी दवाएं वितरित की इस अवसर पर अनिल गुरु जी ने कहा  उनके भक्त इस गांव में और भी सहायता उपलब्ध कराएंगे।
इस अवसर पर डॉ अनिल शर्मा, डॉ सुनील श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के बी अग्रवाल, भुवनेश यादव, रामजी लाल शाक्य प्रधान, अखिलेश लोहिया, सुधीर कठेरिया, सुमित कठेरिया, गगन चौहान, धर्मेन्द्र, पंकज, अवनीश, मनीष, शशि, कौशलेन्द्र दुबे,सुमन दिवाकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख, मधु यादव यूनाइटेड अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष, सोनी जिला उपाध्यक्ष प्रसपा महिला मोर्चा, यति यादव, आदि मौजूद रहे।