कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वैक्सीनेशन, गोल्डन कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, आईजीआरएस आदि की समीक्षा की गई, इस समीक्षा में डा0 जतारया ने जिलाधिकारी को बताया कि आज जनपद में 6500 वैक्सीनेशन उपलब्ध है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के जिन लोगों को टीका नही लगा है उनको टीका अवश्य लगवाये। वहीं उन्होंने कहा कि जिन लोगों को द्वितीय डोज नही लगा है उनको अवश्य लगवाया जाये। वहीं गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड प्रभारी व बीएलई ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति लाये तथा जिन लोगों के गोल्डन कार्ड बन गये है उन लाभार्थी को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करंे तथा अधिकारी व कर्मचारी अपने निजी कार्यो की तरह ही, सरकारी कार्यो को तरजीह दे तो कोई कार्य लंबित नही रहेंगे। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते डा0 राज किशोर ने जिलाधिकारी को बताया कि लक्ष्य 1897 के सपेक्ष 1285 का सर्वे हुआ है तथा 527 फार्मो को ऑनलाइन किया गया है, तथा रसूलाबाद एमओआईसी द्वारा कोई रिपोर्ट उपलब्ध नही करायी गयी है, जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कन्या सुमंगला योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अपनी टीम को निर्देशित करे तथा जो लक्ष्य दिया गया है उसको प्राप्त करें। वहीं जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना में ब्लाक अमरौधा द्वारा 128 फार्म सत्यापन हेतु लंबित है, इसी प्रकार ब्लाक अकबरपुर के 89, ब्लाक सरवनखेड़ा के 90 तथा एसडीएम भोगनीपुर के 81 व अकबरपुर के 31 फार्म लंबित है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कन्या सुमंगला योजना में फार्मो का सत्यापन में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिलाधिकारी को बताया गया कि ब्लाक झींझक द्वारा 6 शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी पर लंबित है, इसी प्रकार सीएमओ 2, डेपीआरओ, 1, विकास विभाग 42, रसूलाबाद ब्लाक के द्वारा 100 डिफाल्टर की श्रेणी में शिकायते लंबित है, इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिकूल चेतावनी देने के निर्देश दिये है तथा निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से किया जाये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ डा0 एके सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।