हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के शहर के अलीगढ़ रोड स्थित गांव न्यू तमना गढ़ी में घर के बाहर सो रहे एक दंपत्ति पर बीती रात्रि को अज्ञात हमलावर बदमाशों ने सोते में ही हमला बोल दिया और दोनों पति पत्नी के गले काट कर फरार हो गए। घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और मौके पर तत्काल थाना हाथरस गेट पुलिस एवं उच्च अधिकारी तथा बसपा नेता आदि पहुंच गए। दम्पत्ति के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने दोनों की गर्दन पर धारदार हथियार से ताबड़ तोड़ बार कर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। इस घटना के बाद समूचे क्षेत्र अफरा तफरी का माहौल है। पुलिस ने दोनां घायलों को अलीगढ उपचार को भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल की बेटी की मानें तो घटना को अंजाम देने वाले पहले से रंजिश मानते हैं।
बताते हैं थानां हाथरस गेट कोतवाली के गांव न्यू तमन्ना गढ़ी निवासी करीब 45 वर्षीय हरीशंकर जाटव पुत्र कालीचरण व उनकी 40 वर्षीय पत्नी ममता अपने मकान के बाहर सड़क पर सो रहे थे की रात्रि लगभग एक बजे अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और ताबड़ तोड़ बार कर डाले। घायलो ने शोर मचाया तो शोर के बाद बदमाश भाग गए और वह दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना की खबर पाकर मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। वहीं मौके पर बसपा नेता बंटी भैया भी पहुंच गए और परिजनों ने सूचना थानां पुलिस को दी। जिस पर कोतवाल मुनीश चन्द्र अपने दल बल सहित घटना स्थल पर आ गए। हाथों हाथ दोनों घायलों को बागला अस्पताल भिजवाया। यहां से उनको अलीगढ भेज दिया है जहाँ दोनों की हालत बेहतर बताई गई है। उक्त सम्बंध में कोतवाल मुनीश चन्द्र ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है और घटना का जल्द राजफाश कर दिया जाएगा।
थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला न्यू तमन्नागढी मे घटित घटना को लेकर सीओ सिटी रूचि गुप्ता का कहना है कि थाना हाथरस गेट पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मौहल्ला न्यू तमन्नागढी में बीती देर रात्रि में घर के बाहर सो रहे पति पत्नी पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किसी धारदार चीज से हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँच कर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ से बेहतर उपचार हेतु डाक्टरो द्वारा अलीगढ रेफर कर दिया गया है जहा पर वह उपचाररत है और डक्टर द्वारा उनकी स्थिति खतरे से बाहर होना बतायी गयी है। परिजनो की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर अभियोग पंजीत किया गया है। घटना में शामिल हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन कर दिया गया है, शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।